सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फिलहाल भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है अरमान और अभिरा की जिंदगी में रूही तो दखल अंदाज कर ही रही है उधर मनीष गोयनका को पता चल गया है कि अबीर जिंदा है गोयनका परिवार अबीर की तलाश में भी लग जाता है इसी बीच शो में उन्हें नकली अबीर मिल जाता है अब खबर है कि शो में असली अबीर की भी एंट्री होगी जहां नकली अबीर का किरदार सूरज सोनिक निभा रहे हैं तो वहीं असली अबीर का किरदार निभाने के लिए राज अनादकत की एंट्री की खबर है हालांकि बॉलीवुडलाइफ को दिए इंटरव्यू में सूरज सोनिक ने नए अबीर की एंट्री पर चुप्पी साधी है अबीर ने कहा कि मैं तब तक कुछ नहीं बता सकता जब तक यह ऑन एयर नहीं हो जाता