Year 365 दिन का तो लाइट ईयर होता है कितना बड़ा सभी जानते हैं कि एक साल 365 दिन का होता है क्या आपको पता है कि एक लाइट ईयर यानी प्रकाश वर्ष कितना बड़ा होता है लाइट ईयर दूरी का मापक होता है, समय का नहीं प्रकाश वर्ष वह दूरी है जो प्रकाश एक वर्ष में तय करता है पृथ्वी का एक वर्ष वो समय है जो पृथ्वी सूर्य के चारों ओर एक चक्कर पूरा करती है आकाशीय पिंडों से आने वाले प्रकाश की दूरी प्रकाश वर्ष से मापी जाती है इंटरनेशनल एस्ट्रोनोमिकल यूनियन के अनुसार, एक लाइट ईयर जूलियन वर्ष में 365.25 दिनों में प्रकाश की ओर से तय की गई कुल दूरी है लाइट की स्पीड की बात करें तो ये 670 मिलियन प्रति घंटा होती है आसान शब्दों में कहें तो इसकी गति 67 करोड़ 6 लाख 16 हजार 629 प्रति घंटा होती है