वॉट्सऐप में इस साल कई सारे फीचर्स एड हुए हैं हम आपको बेस्ट 10 फीचर्स के बारे में आगे बता रहे हैं सबसे पहला Multiple अकाउंट, आप एक से ज्यादा अकाउंट एक ही ऐप में अब खोल सकते हैं वॉइस स्टेटस लगा सकते हैं वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर वॉइस नोट के लिए 'सेट वन्स' फीचर साइलेन्स अननोन कॉलर्स 4 अलग-अलग डिवाइस में अब आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को खोल सकते हैं HD फोटो और वीडियो भेज सकते हैं WhatsApp चैनल फीचर भी इस साल कंपनी ने लॉन्च किया पिन चैट और ईमेल आईडी लिंक फीचर भी ऐप में जोड़ा गया है. इनके अलावा भी कई बेहतरीन फीचर्स हैं जैसे चैट लॉक, शार्ट वीडियो मैसेज आदि