इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में फ्लॉप हुईं हैं इस लिस्ट में कंगना रनौत की तेजस भी शामिल है राजकुमार राव की फिल्म भीड़ सिर्फ 3.33 करोड़ ही कमाई कर पाई थैक्यू फॉर कमिंग भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई विक्की की द ग्रेट इंडियन फैमली 5.65 करोड़ ही कमा पाई नाना पाटेकर की द वैक्सीन वॉर ने 9.47 का कारोबार किया अभिषेक बच्चन की घूमर 7 करोड़ ही कमा कर रह गई 13 करोड़ की कमाई कर फ्लॉप रही गणपत शहजादा ने केवल 47 करोड़ ही कमाए हैं अर्जुन की कुत्ते 5 करोड़ की कमाई पर ही ठप पड़ गई अक्षय की सेल्फी महज 23 करोड़ का करोबार ही कर पाई