Image Source: Pixabay

कब आता है इस्‍लामिक न्‍यू ईयर

पूरी दुनिया में नया साल 1 जनवरी को मनाया जाता है



1 जनवरी को नया साल मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है



यह परंपरा ईसाई धर्म के तहत अपनाई गई, जिसे पूरी दुनिया सेलिब्रेट करती है



अलग-अलग धर्मों में नए साल की तारीख अलग-अलग है



मुस्लिम समुदाय में इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, साल का पहला महीना मुहर्रम का महीना माना जाता है



इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, साल 2024 में मुहर्रम का महीना 17 जुलाई के लगभग शुरू होगा



इस्लामिक कैलेंडर ग्रेगोरियन कैलेंडर की तुलना में 11 दिन छोटा होता है



हिंदू नववर्ष की बात करें तो इस धर्म में नया साल चैत्र मास में मनाया जाता है



पूरी दुनिया ग्रेगोरियन कैलेंडर फॉलो करती है