खतीजा की खूबसूरती और एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें

खतीजा का जन्म 1992 में 20 अक्टूबर को Grenada के कैरेबियन में हुआ था

खतीजा ने Grenada के प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की

उसके बाद खतीजा ने St. George's University में एडमिशन लिया

यहां से खतीजा ने बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की

खतीजा को घूमना, पढ़ना और पेंटिंग करना बहुत पसंद है

खतीजा ने टीवी पर जमाई राजा शो से डेब्यू किया था

खतीजा ने ओटीटी पर रागिनी एमएमएस रिटर्न्स से ओटीटी पर कदम रखा था

बॉलीवुड में पहली बार खतीजा नमस्ते इंग्लैंड फिल्म में नजर आई थीं

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले खतीजा लाइव इवेंट शो होस्ट करती थीं