किसी भी एक्ट्रेस के लिए अपने फेस का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है चेहरे के बिगड़ने से एक्ट्रेस का पूरा करियर दांव पर लग जाता है ये हैं चाहतें सीरियल में नजर आईं सुमति सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुमति ने अपनी नोज सर्जरी पर बात की सुमति ने वो किस्सा बताया, जब वह अम्मा के बाबू की बेबी सीरियल में काम करती थीं शूट के बाद अपने फ्रेंड्स के साथ एक्ट्रेस नाइट वॉक पर निकली थीं रास्ते में सुमति का पैर कंक्रीट में फंस गया और एक्ट्रेस मुंह के बल गिर पड़ीं जिससे सुमति सिंह की नाक पूरी तरह से खराब हो गई डॉक्टर ने बताया कि नाक पूरी तरह से टूट गई है और सर्जरी करनी होगी एक्ट्रेस बाथरूम में लगे शीशे में अपने फेस को देखकर काफी रोती थीं सर्जरी के बाद सुमति की नाक काफी केयर करने के बाद ठीक हुई