टीवी शो ये हैं मोहब्बतें को दर्शकों से काफी प्यार मिला फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन ने रूही भल्ला का रोल निभाया था अपनी एक्टिंग से उन्होंने खुद की एक अलग पहचान बनाई आज रुहानिका काफी बड़ी और खूबसूरत दिखती हैं एक्ट्रेस का लुक अब काफी कूल और क्लासी हो गया है कई लड़कियां उनके लुक को फॉलो करती हैं रुहानिका की काफी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बन चुकी है 3 साल की उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग जगत में कदम रख दिया था साल 2012 में रुहानिका ने शो मिसेज कौशिक की पांच बहुएं से एक्टिंग डेब्यू किया एक्ट्रेस सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में भी काम कर चुकी हैं