ये है मोहब्बतें स्टार कृष्णा मुखर्जी मार्च में चिराग बाल्टीवाला के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं शादी की फोटोज के बाद अब कृष्णा ने हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं कृष्णा मुखर्जी और चिराग अपने हनीमून के लिए सेशेल्स (ईस्ट अफ्रीका) में हैं कृष्णा ने ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकिनी पहनी है पानी के नीचे गोता लगाने से लेकर कयाकिंग तक, फैंस तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं फैंस ने लिखा कि ये जोड़ी साथ में कितनी खुश और परफेक्ट लग रही है दोनों ने हार्ट शेप के अंदर अपना नाम भी लिखा कृष्णा कॉमन फ्रेंड्स के जरिए चिराग बाटलीवाला से मिली थीं 8 सितंबर 2022 को में दोनों ने पहाड़ियों के बीच एक दूसरे को अंगूठी पहनाई थी बता दें कि कृष्णा टीवी स्टार हैं तो चिराग क्रूज शिप पर डेक ऑफिसर हैं