दिव्यांका त्रिपाठी फिलहाल मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं दिव्यांका 38 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक बेबी प्लानिंग नहीं की है ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला की भूमिका निभाकर दिव्यांका ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी इसी शो के दौरान दिव्यांका की मुलाकात विवेक दहिया से हुई कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी कर ली दिव्यांका ने खुलासा किया कि अगर विवेक उन्हें नहीं मिले होते तो वो बच्चे को गोद ले लेंती दिव्यांका एक टॉक्सिक रिलेशन में थीं, उससे बाहर आने के लिए खुद को उन्होंने काम में झोंक दिया दिव्यांका उस वक्त एक बच्चे को गोद लेना चाहती थीं दिव्यांका एक कंपैनियन चाहती थीं, जिसे वो प्यार कर सकें, जो उन्हें प्यार करे दिव्यांका ने कहा कि कंपैनियनशिप एक ही तरह का नहीं होता है