टेलीविज़न की फेमस कलाकार हैं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया दिव्यांका ने हाल ही में लाइट कलर के गाउन की अपनी फोटोज शेयर की हैं इस ड्रेस में दिव्यांका किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं फोटो शेयर कर दिव्यांका ने लिखा हम में से हर एक में एक राजकुमारी है दिव्यांका ने कहा एक चीज जिसकी हकदार सभी प्रिंसेस हैं और वह है सम्मान दिव्यांका दिखने में काफी गॉर्जियस लगती हैं दिव्यांका के फैंस उनकी ख़ूबसूरती के कायल हैं दिव्यांका इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं फैंस दिव्यांका की हर फोटो पर जमकर कमेंट करते हैं इंस्टाग्राम पर दिव्यांका की फैन फॉलोइंग 24.6 मिलियन हैं