ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नई कहानी देखने को मिलेगी फैंस प्रणाली और हर्षद के शो छोड़ने से काफी इमोशनल भी हैं लीप के बाद नया एपिसोड 6 नवंबर से दिखाया जाएगा अभिनव और अक्षरा की बेटी अभिरा का प्रोमो दिखाया जा चुका है सीरियल के लीप को लेकर यूजर्स बोल रहे हैं- पहले दो सीजन अच्छे थे, तीसरा एकदम कचड़ा वहीं इस शो को लेकर कुछ फैंस खुश भी हैं सीरियल में लीप से पहले दर्शकों को अक्षरा और अभिमन्यु का रोमांस देखने को मिलेगा समृद्धि शुक्ला अक्षरा और अभिनव की बेटी की भूमिका निभाने जा रही हैं YRKKH का लेटेस्ट प्रोमो शो के दर्शकों को निराश कर रहा है ये देखना दिलचस्प होगा कि सीरियल में लीप आने से शो हिट होगा या फ्लॉप?