शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु की पेयरिंग काफी हिट हो रही है

जिसे स्टार्स हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ निभा रहे हैं

हाल ही में शो के को-स्टार जय सोनी ने हर्षद और प्रणाली के रिश्ते को लेकर बात की

सिद्धार्थ कनन के शो में जब उनसे दोनों स्टार्स के रिश्ते के बारे में पूछा गया

तो जय ने कहा कि उनके रिश्ते को लेकर उन्हें कोई आइडिया नहीं है

इस सवाल का जवाब देने के लिए वो सही इंसान नहीं हैं

वो सिर्फ शो के सेट पर अपने काम और डेली सोप पर फोकस करते हैं

इस जवाब के बाद हर्षद और प्रणाली का रिश्ता एक बार फिर सस्पेंस में रह गया

आपको बता दें कि शो में जल्द ही काफी लंबा लीप आने वाला है

लीप के साथ ही शो अपनी चौथी पीढ़ी के साथ आगे बढ़ेगा