टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है आज लगभग हर घर में देखा जाता है

अब खबर आ रही है कि शो काफी लंबा लीप लेने वाला है

हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ का ट्रैक जल्द ही खत्म होने वाला है

यानि अब शो अपने चौथे जनरेशन के साथ आगे बढ़ेगा

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार शो में कुछ नए सितारों की भी एंट्री होगी

रिपोर्ट्स के अनुसार ये ट्विस्ट अक्षरा की डिलीवरी के बाद आएगा

और शो की अक्षरा अब मां का रोल निभाती नजर आएंगी

कहा जा रहा है कि ये चेंज 10 नवंबर के बाद से आएगा

जहां 20 साल लीप के बाद कई नए किरदारों के साथ नई पीढ़ी का आगाज होगा

आपको बता दें कि शो के लिए एक्टर शहजादा धामी का नाम भी कंफर्म हो चुका है