ये रिश्ता क्या कहलाता है में में जल्द ही लीप आने वाला है लीप के बाद शो में अभिरा की भूमिका में समृद्धि शुक्ला नजर आने वाली हैं अब ये हर कोई जानने के लिए बेताब है कि आखिर ये अभिरा कौन है समृद्धि एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं समृद्धि नोबिता और डोरेमोन की आवाज बन चुकी हैं समृद्धि ने अपने करियर की शुरुआत डबिंग से की थी लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने एक्टिंग फील्ड में भी अपनी जगह बना ली समृद्धि ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2021 में कन्नड़ फिल्म ताज महल 2 से की थी 2022 में समृद्धि सावी की सवारी शो में भी देखा गया अब समृद्धि के हाथ ये रिश्ता जैसा बड़ा शो लग चुका है, जिससे वो जल्द ही स्टार बन जाएंगी