शिवांगी जोशी इन दिनों अपने शो बरसातें को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं शिवांगी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ये रिश्ता में नायरा की भूमिका निभाकर मिली हालांकि पॉपुलर होने से पहले शिवांगी ने काफी रिजेक्शन झेले और मुश्किलों का सामना किया शिवांगी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की थी शिवांगी ने कहा पहले शो में एक्टिंग को लेकर सीनियर्स मजाक उड़ाया करते थे लोग कहते थे पता नहीं कहां से ले आते हैं, सिर्फ शक्ल देखकर ले आते हैं सीनियर्स कहते इसे एक्टिंग तो आती नहीं, हमारा समय बर्बाद हो रहा है शिवांगी ने कहा कि मेरे साथ खराब ट्रीटमेंट हुआ ऐसे सीनियर्स थे जो नए चेहरे को एप्रिशिएट नहीं करते थे शिवांगी की सीनियर एक्टर्स ने शिकायत भी की थी, कहा था कि उन्हें कुछ नहीं आता है