शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभी अक्षरा बनकर प्रणाली राठौड़ शो की बागडोर हाथ में लिए हुए हैं

लेकिन जल्द ही शो से अक्षरा की विदाई होने वाली है

कहानी में नया ट्विस्ट आएगा और पहली अक्षरा और नायरा की तरह इस अक्षरा का भी अंत होगा

फिर शो में अक्षरा की जगह कौन लेगा?

इस बीच कईं एक्ट्रेस के नाम सामने आए अब एक और नाम सामने आया है

ईशा सिंह का नाम ये रिश्ता को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है

रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा को ये रिश्ता मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है

खबरें हैं कि शो के लिए ईशा का नाम पक्का हो सकता है

शो की अगली कास्ट के लिए वैसे ही मेकर्स ने ऑडिशन शुरू कर दिए हैं

फिलहाल मेकर्स की तरफ से ईशा को लेकर ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है