जय सोनी एक बेहतरीन एक्टर हैं इसके बारे में तो हर कोई जानता ही है लेकिन वो कितने पढ़े लिखे हैं इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा जय सोनी का जन्म 1986 में 25 दिसंबर को हुआ था जय सोनी सूरत, गुजरात के रहने वाले हैं जय का पाल पोषण सूरत में ही हुआ और उन्होंने वहीं के लोकल स्कूल से स्कूलिंग की स्कूलिंग पूरी करने के बाद जय सोनी ने ग्रेजुएशन की डिग्री ली हालांकि जय सोनी ने किस स्कूल और कॉलेज से पढ़ाई की उसके नाम की जानकारी नहीं है जय सोनी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ससुराल गेंदा फूल सीरियल से मिली ससुराल गेंदा फूल में जय सोनी ने ईशान की भूमिका निभाई थी जय सोनी ने पूजा सोनी से शादी की है जय सोनी की वाइफ पूजा सोनी एक्ट्रेस नहीं फुटवियर डिजाइनर हैं