हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी इसी शो के सेट पर हिना की मुलाकात रॉकी जयसवाल से हुई थी रॉकी ने हिना को इस अंजाम में प्रपोज किया कि वो उन्हें मना नहीं कर पाईं रॉकी जयसवाल के साथ हिना लगभग 10 साल से रिलेशनशिप में हैं हालांकि हिना और रॉकी ने अभी तक शादी की प्लानिंग नहीं की है जब हिना से पूछा गया कि वो कब शादी करेंगी हिना कहती हैं कि वो फिलहाल अपने करियर पर पोकस करना चाहती हैं बीच में हिना खान और रॉकी के ब्रेकअप की खबरें भी आईं हालांकि हिना ने इस खबर को महज अफवाह बताया हिना ने कहा कि उनकी लव लाइफ में बेहद खुश हैं और उनकी लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा है