प्रणाली रौठड़ ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बन खूब पॉपुलैरिटी बटोरी हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना प्रणाली रौठड़ के लिए आसान नहीं था प्रणाली ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की थी प्रणाली ने कहा कि इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने खूब सारे ऑडिशन्स दिए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बस इतना ही पता था कि आडिशन्स कहां होते हैं प्रणाली की उम्र बहुत कम थी, ऐसे में ऑडिशन के लिए वो अकेली नहीं जाती थीं प्रणाली हर जगह अपनी मां के ही साथ जाया करती थीं एक साल तक तपती धूम में प्रणाली ऑडिशन के लिए एक जगह से दूसरी जगह जातीं प्रणाली बताती हैं कि उस वक्त उन्हें सिर्फ रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था एक वक्त ऐसा आया जब वो काफी डिमोटिवेट हो गई थीं, लेकिन उनकी फैमिली ने उन्हें सपोर्ट किया