हिना खान काफी फिटनेस फ्रीक हैं हिना खान हफ्ते में छह दिन कम से कम एक घंटे के लिए वर्कआउट करती हैं बिजी शेड्यूल के बावजूद भी हिना वर्कआउट का एक भी दिन मिस नहीं करती हैं उनके वर्कआउट में आम तौर पर वेट ट्रेनिंग शामिल होती है हिना खान अक्सर अलग-अलग जिम लुक में नज़र आती हैं हिना खान का जिम लुक हमेशा जिम जाने के लिए मोटिवेट करता है हिना खान का कहना है कि सबसे बड़ी दौलत सेहत है इंस्टाग्राम प्रोफाइल हिना खान के जिम रूटीन की तस्वीरों और वीडियो से भरी हुई है जिम लुक में हिना खान जिम फैशन का स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हैं हिना खान के जिम फैशन की सभी तारीफ करते हैं