ये रिश्ता के कार्तिक उर्फ मोहसिन खान 26 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं मोहसिन खान गुजराती मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पठान के वंशज है मोहसिन के घर में उनके पेरेंट्स के अलावा एक भाई और एक बहन भी है मोहसिन के पिता का नाम अब्दुल वहीद खान और माता का नाम महज़बीन खान है वहीं मोहसिन की बड़ी बहन का नाम ज़ेबा अहमद और छोटे भाई का नाम सज्जाद खान हैं मोहसिन ने ठाकुर पॉलिटेक्निक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की मीठीबाई कॉलेज से उन्होंने बीएमएस पूरा किया,वो हमेशा किताबी कीड़ा रहे हैं इंजीनियरिंग में मोहसिन ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए मोहसिन ने एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई में टॉप किया था शिवांगी जोशी संग मोहसिन के अफेयर की चर्चा रही, लेकिन 2019 में ब्रेकअप हो गया 2023 में मोहसिन की नेट वर्थ 25 करोड़ बताई जाती है