टीवी की नायरा का रियल नेम शिवांगी कैसे पड़ा स्लाइड्स के जरिए जानें शिवांगी जोशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने नाम को लेकर खुलासा किया शिवांगी जोशी ने अपने नाम के पीछे की स्टोरी बताते हुए कहा कि उनका नाम उनकी मां ने रखा एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी मां ने एक फिल्म देखा था, जिसमें शिवांगी नाम था एक्ट्रेस की मां को वो नाम बेहद पसंद आ गया और उन्होंने अपनी बेटी का नाम शिवांगी रख दिया शिवांगी ने बताया कि उनके जन्म से पहले ही उनकी मां ने सोच लिया था कि अपनी बेटी का क्या नाम रखेंगी शिवांगी कहती हैं कि उन्हें अपना नाम बहुत पसंद है और इसका मतलब भी काफी खूबसूरत है शिवांगी के ज्यादातर फैंस उन्हें नायरा के नाम से जानते हैं शिवांगी को आखिरी बार कलर्स चैनल के शो बेकाबू में देखा गया इस शो में शिवांगी कैमियो करती हुई नजर आईं