शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी इन दिनों शिवांगी बरसातें सीरियल में आराधना की भूमिका में दिखाई दे रही हैं इसी बची खबरें आ रही हैं कि शिवांगी ने सगाई कर ली है शिवांगी की सगाई की खबरें उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखने के बाद सुर्खियों में छा गईं दरअसल, लेटेस्ट तस्वीर में शिवांगी अपने डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करते दिखीं शिवांगी ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया, ऐसे में ना कह पाना उनके लिए संभव नहीं था हालांकि, आप कुछ और सोचे उससे पहले हम आपको बता देते हैं कि शिवांगी ने सगाई नहीं की है शिवांगी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो एक ऐड शूट की है शिवांगी की लेटेस्ट तस्वीरों पर लोगों ने काफी शानदार रिएक्शन भी दिए हैं सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा- धड़कने ऊपर नीचे हो गईं किसको यस बोल दिया