शिवांगी जोशी का बचपन में क्या नाम था और क्यों बदला गया, स्लाइड्स के जरिए जानें शिवांगी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने नाम को लेकर बड़ा खुलासा किया एक्ट्रेस ने कहा कि उनके जन्म से पहले ही उनकी मां ने शिवांगी नाम डिसाइड कर लिया था लेकिनश शिवांगी के अलावा उनकी फैमिली ने उनका एक और नाम रखा था शिवांगी की फैमिली ने उनका नाम इश्क रखा था शिवांगी ने बताया कि पहले तो लोग उन्हें इस नाम से बुलाते थे बाद में बदल दिया गया शिवांगी ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि छोटे शहरों में ओल्ड ऐज लोग हर चीज को लेकर काफी सोचते हैं शिवांगी ने बताया कि उन लोगों ने कहा कि अगर इसका नाम इश्क रहेगा तो स्कूल में बाद में इसे सब चिढ़ाएंगे इसी वजह से एक्ट्रेस को सबने इश्क नाम छोड़कर शिवांगी के नाम से बुलाना शुरू कर दिया शिवांगी कहती हैं कि उनका नाम अच्छा है, लेकिन इश्क नाम भी होता तो वो बहुत अच्छा होता