शिवांगी जोशी काफी लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं रिपोर्ट के अनुसार शिवांगी 1.5 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट की मालकिन हैं शिवांगी का ये घर मुंबई के मलाड में स्थित है अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शिवांगी अपने घर की झलक दिखलाती रहती हैं शिवांगी देहरादून की रहने वाली हैं, एक्ट्रेस के होमटाउम में भी काफी खबसूरत घर है शिवांगी के पास जगुआर एक्सई है, जिसकी कीमत 40 लाख है इसके अलावा शिवांगी के पास ऑडी Q7 है, जिसकी कीमत 90 लाख है रिपोर्ट कि मानें तो शिवांगी की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये है शिवांगी किसी भी शो में एक एपिसोड के लिए करीब 1.5 लाख चार्ज करती हैं शिवांगी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5 से 6 लाख रुपये फीस लेती हैं