ये रिश्ता फेम पारुल चौहान रियल लाइफ में मां नहीं बनना चाहती हैं स्लाइड्स के जरिए जानें वजह



2018 में पारुल चौहान ने चिराग ठक्कर संग शादी की थी



पारुल के पति चिराग भी कई शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं



पारुल ने कहा कि शादी ने उन्हें जिम्मेदार बनाया, उनके पति हमेशा उन्हें सपोर्ट करते हैं



पारुल अपने परिवारवालों के छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती हैं



पारुल ने कहा कि वो अपनी मैरिड लाइफ खूब एंजॉय कर रही हैं



बेबी प्लान्स पर पारुल ने कहा कि मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहतीं



पारुल कहती हैं वो इसे लेकर हमेशा से काफी ओपन रही हैं



पारुल कहती हैं उन्हें बच्चे पसंद हैं लेकिन वो जब तक किसी और के हों



पारुल कहती हैं उनके इस फैसले में ससुरालवाले भी सपोर्ट करते हैं