अक्षरा की छोटी ननद यानी नेहा स्वरूपा रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं स्लाइड्स के जरिए देखें तस्वीरें ये रिश्ता में नेहा स्वरूपा ने रश्मि सिंघानिया की भूमिका निभाई थी ये रिश्ता में सलवार सूट पहनने वाली रश्मि रियल लाइफ में वेस्टर्न आउटफिट पहनती हैं नेहा अपने स्टाइलिश अंदाज से बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं ये रिश्ता की रश्मि अब बिकिनी बेब बन चुकी हैं नेहा स्वरूपा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं हाल ही में नेहा स्वरूपा को फ्रेंड संग बैचलर पार्टी करते देखा गया 2022 में नेहा स्वरूपा ने अपने ड्रीम मैन करण संग सगाई की थी सगाई की कई रोमांटिक तस्वीरें भी नेहा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी नेहा स्वरूपा अपने अभी तक के करियर में बहुत कम शोज में नजर आई हैं