शिल्पा रायजादा की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, लेकिन ये कितना पढ़ा लिखा है स्लाइड्स के जरिए जानें शिल्पा रायजादा का जन्म 1990 में 12 जुलाई को हुआ था शिल्पा ने अपनी स्कूलिंग Little Flower High School से पूरी की शिल्पा मध्यप्रेदश के पाथाखेड़ा की रहने वाली हैं शिल्पा के होमटाउन में कोई कॉलेज नहीं था क्योंकि शिल्पा का होमटाउन कोलमाइन एरिया में पड़ता था, जो काफी छोड़ा था ऐसे में कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए शिल्पा भोपाल आ गईं शिल्पा ने Mvm College से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की शिल्पा एक बड़े न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं शिल्पा ने करियर की शुरुआत हमारी देवरानी शो से की थी