ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर से लीप आने की खबरें सामने आ रही हैंं तो क्या अक्षरा अभि बीती दो जनरेशन के जैसे स्क्रीन से गायब हो जाएंगे तो फिर कौन लेगा इनकी जगह? लीप के साथ टीवी का कौन सा चेहरा शो को लीड करेगा? इससे पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा-नैतिक और कार्तिक नायरा लीप के चलते शो से गायब हुए थे ऐसे में ये रिश्ता के फैंस का दिल एक बार फिर से टूटेगा पहले ये रिश्ता में फहमान खान और तेजस्वी प्रकाश के नामों को लेकर कयास लग रहे थे जो गलत साबित हुए ऐसे में अब खबर है कि प्रणाली और हर्षद चोपड़ा के मैजिक को स्क्रीन पर बरकरार रखने के लिए मेकर्स के दिमाग में नई जोड़ी पनप गई है बड़े अच्छे लगते हैं स्टार रणदीप राय का नाम इन दिनों ये रिश्ता को लेकर चर्चा में है रणदीप ने शो ये उन दिनों की बात है से फैंस के बीच पॉपुलैरिटी हासिल की थी खबर है कि रणदीप को शो YRKKH के लिए अप्रोच किया गया है वहीं निहारिका चौकसे को शो में रणदीप के अपोजिट लेने की बात चल रही है