ये रिश्ता क्या कहलाता है शो का नया प्रोमो सामने आया है

प्रोमो में कहानी अब अक्षरा से हटकर बेटी अभिरा पर फोकस होगी

अभिरा अपनी मां की तरह वकील बनना चाहती है

इस प्रोमो में हालांकि अभिरा की मां यानी अक्षरा का चेहरा नहीं दिखाया गया

अक्षरा को देखने के लिए फैंस बेशक उतावले हैं लेकिन ये प्रोमो दर्शकों को उतना एक्साइट नहीं कर पाया, जितना करना चाहिए था

दरअसल, इस नएपन के बीच अभिमन्यु के फैंस शो के मेकर्स से नाराज हैं

क्योंकि अभिमन्यु का वंश ही खत्म कर दिया गया और अभिनव और अक्षरा की बेटी को ही दिखाया गया है

ऐसे में कहा जा रहा है कि ये शो अब फ्लॉप होगा

Image Source: Star Plus Insta

इसके अलावा कुछ फैंस को शो का लीप ईयर प्रोमो भी रास नहीं आया है

ऐसे में लोग इसे ट्रोल कर रहे हैं अब ये तो वक्त ही बताएगा YRKKH शो का आगे क्या होगा