एक लीप के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की नई कहानी का प्रोमो आ गया है इस सीरियल की नई कहानी 20 साल के लीप बाद की है प्रोमो में अभिरा टूटते तारे को देख कर लॉयर बनने की मन्नत मांग रही है प्रोमो को देखकर लव ट्राइएंगल की कहानी पता चलती है ये रिश्ता के प्रोमो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था अब इसके प्रोमो को देख कर दर्शक काफी गुस्से में हैं दर्शकों ने कहा ये नई कहानी कॉपी पेस्ट है एक दर्शक ने कहा कि इसकी लव ट्राइएंगल की कहानी टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में जौसी है कुछ दर्शक इस शो को बंद करने की मांग भी करने लगे हैं देखना ये होगा कि शो आने के बाद दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएगा या नहीं