ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बाद हिट शो नहीं दे पाए ये सेलेब्स मोहसिन खान ये रिश्ता के बाद कुछ म्यूजिक वीडियो में ही दिखे हैं,किसी सीरियल में नहीं करण मेहरा ने बिग बॉस के लिए शो छोड़ा था इसके बाद इन्होंने कोई हिट शो नहीं दिया पारुल चौहान का नाम भी है इस लिस्ट में शामिल नेहा सरूपा भी एक्टिंग को अलविदा कह कर वेडिंग लाइफ इंजॉय कर रही हैं शिल्पा रायजादा इस सीरियल के बाद से स्क्रीन पर नहीं दिखीं कांची सिंह ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद किसी बड़े सीरियल में नहीं दिखीं इस सीरियल के बाद शिवांगी ने बालिका वधू किया था, जो फ्लॉप साबित हुआ था शरण आनंदानी शो को छोड़ दिया था, जिसके बाद अब तक वह टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखे हैं