ये रिश्ता में एक बार फिर से 20 साल के लीप के आसार नजर आ रहे हैं कयास लग रहे हैं कि हर्षद चोपड़ा जल्द ही शो से रिप्लेस हो सकते हैं क्या सच में एक बार फिर से YRKKH की कास्ट बदलने वाली है कहा जा रहा है कि 20 साल के लीप के बाद हर्षद और प्रणाली राठौड का रोल खत्म हो जाएगा वहीं अभीर बड़ा हो जाएगा ऐसे में एक नए एक्टर की अभीर के रूप में एंट्री होगी शाहिर शेख को लेकर कयास लग रहे हैं कि वे अभीर के रोल में नजर आ सकते हैं बता दें,कयासों को दरकिनार करते हुए एक सोर्स ने कहा कि ये गलत खबरे हैं अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है कि शो में 20 साल का लीप आ रहा है शाहिर इस वक्त नेटफ्लिक्स की एक सीरीज के शूट में बिजी हैं ऐसे में पुरानी कास्ट ही अभी कॉन्टिन्यू करेगी वहीं हर्षद चोपड़ा भी अभी शो में बने रहेंगे