ये रिश्ता क्या कहालाता है में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी की तैयारी चल रही है

वहीं सीरियल में शादी को लेकर कई बड़े ट्विस्ट होने वाले हैं

इससे अभिमन्यु और अक्षरा की सगाई टलती नजर आएगी

सीरियल में अभिनव की मौत पहले ही दिखाई जा चुकी है

अभिनव की मौत के बाद, अक्षरा-अभिमन्यु की सगाई हो रही है

अब अभिनव की बहन मुस्कान, अक्षरा की प्रेग्नेंसी से पर्दा उठाने वाली है

इसके बारे में मुस्कान सबसे पहले मंजरी को बताएगी

बाद में अक्षरा की प्रेग्नेंसी की सच्चाई, अभिमन्यु के सामने आएगी

अक्षरा का सच जानने के बाद अभिमन्यु का मन बदल सकता है

सीरियल में इस फेर-बदल के चलते मेकर्स को फैंस का गुस्सा सहना पड़ सकता है