शो ये रिश्ता क्यया कहलाता है में अभीरा का सफर खत्म होने वाला है

कार्तिक नायरा का ट्रैक खत्म होने के बाद हर्षद चोपड़ा और प्राणाली राठौड की जोड़ी ने फैंस पर मैजिक किया था

पर अब इस जोड़ी की कहानी का भी अंत होने जा रहा है ऐसे में अब शो में आगे क्या होगा?

खबर है कि अब ये रिश्ता की कहानी लीप के साथ आगे बढ़ेगी

करण वाही की अब शो में एंट्री होगी

करण ये रिश्ता क्या कहलाता है में
लीप के बाद नजर आ सकते हैं


YRKKH में वे क्या किरदार निभाएंगे
ये तो फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है


लेकिन माना जा रहा है कि अक्षरा बेटे को जन्म देगी
और शायद इसी के बाद उसकी मौत हो जाएगी


करण वाही अक्षरा का बेटा बने नजर आ सकते हैं

बता दें, शो में अभी अक्षरा की प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ है

वहीं अभी अक्षरा का ख्याल रख रहा है और उसकी चिंता कर रहा है

अब आने वाले एपिसोड में जब शादी की तैयारियां होगी और बारात अक्षरा के घर के लिए निकलेगी

तभी अभीर और अभिमन्यु का मेजर एक्सीडेंट हो जाएगा और दोनों बाप बेटे की मौत हो जाएगी