टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं को दर्शकों से काफी प्यार मिला शो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की जोड़ी दिखाई दीं एक्टर ने इस शो में अभिमन्यु का रोल अदा किया हाल ही में इस शो के कई स्टार्स एक इंटरव्यू में नजर आए जहां हर्षद ने अपनी लाइफ से जुड़ी काफी बड़ी बात बताई उन्होंने कहा- मैंने ऐसा भी दौर देखा है जब लोग मुझे फ्लॉप एक्टर कहकर बुलाते थे एक एक्टर तभी तक फेमस रहता है, जब तक वो शो करता है एक शो के खत्म होने के बाद उसकी पहचान दब जाती है वो तब तक फ्लॉप है, जब तक उसे दूसरा शो नहीं मिलता अंकिता गुप्ता भी हर्षद की इस बात से सहमत हुईं