ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के नैतिक और अक्षरा की जोड़ी को आज भी पसंद किया जाता है

इन दोनों स्टार्स के बीच ऑफ स्क्रीन खटपट रहती थी लेकिन दोनों की कैमिस्ट्री में इससे कभी खलल नहीं पड़ा

ये रिश्ता की नेक्स्ट जनरेशन में कार्तिक नायरा को भी फैंस भूल नहीं पाए हैं

इस शो में फैंस दोबारा इस जोड़ी को देखना चाहते हैं

कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा और अभि की जोड़ी भी दिल चुराने वाली थी

इन्हें भी फैंस फिर से स्क्रीन पर साथ देखना चाहते हैं

ये हैं मोहब्बतें की इशिता और रमन की कैमिस्ट्री भी कमाल की रही

ऑनस्क्रीन इस जोड़ी ने फैंस पर ऐसा जादू चलाया कि इस जोड़ी को आज भी याद किया जाता है

पवित्र रिश्ता की इस शानदार जोड़ी को फैंस बहुत याद करते हैं

अर्चना मानव का साथ बहुत ही मैजिकल रहा