टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लोगों के पसंदीदा सीरियल्स में शुमार है

सीरियल में दर्शकों को एक साथ कई मोड़ दिखने वाले हैं

शो में युवराज ने अभिरा पर हमला कर दिया है

इससे अरमान-युवराज की फाइट हो गई है

अब कहानी में अरमान का एक्सीडेंट होने वाला है

वहीं युवराज भी गोयनका परिवार की कार से टकरा जाएगा

और मनीष-रूही मिलकर उसे गोयनका हाउस ले जाएंगे

नए प्रोमो में दिख रहा है कि अभिरा अरमान से बात करके गोयनका हाउस जाएगी

यहां युवराज-अभिरा का आमना सामना हो सकता है, तब युवराज अभिरा के अगेंस्ट प्लानिंग करेगा

बताया जा रहा है कि दादी सा युवराज के अगेंस्ट अभिरा का साथ देने वाली हैं