कावेरी प्रियम की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितनी पढ़ी लिखी हैं बहुत कम लोग जानते हैं



कावेरी प्रियम का जन्म 1994 में 22 अक्टूबर को हुआ था



कावेरी ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल से की



उसके बाद कावेरी ने Vellore Institute Of Technology में एडमिशन लिया



कावेरी ने इस कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है



कावेरी को फोटोग्राफी और बुक पढ़ने का बहुत शौक है



शुरू से ही कावेरी को एक्टिंग का काफी शौक था



कावेरी ने Delhi's Institute Of Creative Excellence से एक्टिंग का कोर्स किया है



मॉडल के तौर पर 2014 में कावेरी ने करियर की शुरुआत की थी



टीवी पर 2015 में कावेरी ने नागिन 2 से डेब्यू किया था