'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' शो एक जबरदस्त हिट था सीरियल में शहीर-एरिका की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आयी एक दूजे के वास्ते के दोनों सीजन लोगों को पसंद आए 'ये उन दिनों की बात है' 90 के दशक की लव स्टोरी पर बेस्ड था इसकी कहानी से लेकर किरदार सब ने लोगों का काफी दिल जीता 'बालिका वधु' तो टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में आता है जेनिफर विंगेट के सीरियल 'बेहद' को लोगों ने खूब सराहा शो में उनके किरदार माया को ऑडियंस से खूब प्यार मिला था 'सुमित संभाल लेगा' की कॉमेडी ने भी लोगों का काफी दिल जीता 'साराभाई vs साराभाई' अपने टाइम का सबसे पॉपुलर शो था