इस गांव में आज तक क्यों नहीं हुई बारिश



देशभर के ज्यादातर राज्यों में हो रही है मूसलाधार बारिश



दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां कभी भी बारिश नहीं होती



यमन की राजधानी सना के पश्चिम में मनख के हरज क्षेत्र में बसा है ये गांव



पहाड़ों की चोटी पर बसे अल हुतैग गांव में कभी भी नहीं होती बारिश



समुद्र की सतह से 3200 मीटर ऊंचाई पर है गांव



पहाड़ी की चोटी पर बसे होने की वजह से बादलों से हमेशा ऊपर रहता है यह गांव



इस वजह से गांव में कभी नहीं होती बारिश



गांव के ज्यादातर लोग यमनी समुदाय से है



मोहम्मद बुरहानुद्दीन के नेतृत्व वाले मुस्लिम संप्रदाय से रखते हैं संबंध