इस गांव में कभी नहीं होती बारिश



हम जहां रहते हैं वहां हर साल बारिश के नजारे देखने को मिलते हैं



क्या आपने कभी ऐसी जगह का नाम सुना है, जहां कभी बारिश ही नहीं होती



यह जगह मध्य पूर्व एशिया के देश यमन में है, जो कि एक गांव है



इस गांव का नाम अल हुतैब है. यह गांव यमन की राजधानी भाग का हिस्सा है



अल हुतैब गांव समुद्र के तट से 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है



पहाड़ी गांव होने के बावजूद भी अल हुतैब गांव में बहुत गर्मी पड़ती है



इतना ही नहीं सर्दियों में भी हद से ज्यादा ठंड देखने को मिलती है



अल हुतैब गांव में बारिश न होने के पीछे की वजह यहां की ऊंचाई है



3200 मीटर की ऊंचाई पर होने के चलते यहां बारिश नहीं होती है