यमन में सबसे ज्यादा किस धर्म के लोग

यमन के हूती विद्रोहियों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने हमला कर दिया है



यमन की आबादी की बात करें तो देश की कुल आबादी 3 करोड़ 48 लाख से ज्यादा है



देश में सबसे ज्यादा इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग हैं



यमन की कुल आबादी में से 99 प्रतिशत से ज्यादा आबादी इस्लाम धर्म मानती है



अन्य 1 प्रतिशत की बात करें तो यहां हिन्दू, बहाई और ईसाई धर्म को मानने वाले लोग हैं



बहाई धर्म ईरान और मिडिल ईस्ट के हिस्सों में जन्मा है



यहां की आबादी में से 65 प्रतिशत लोग सुन्नी मुस्लिम हैं



इसके अलावा 35 प्रतिशत आबादी ऐसी है जो कि जायदी मुस्लिम है



यमन की राजधानी साना है, जिसे दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से एक माना जाता है