दवाइयों का स्वाद अक्सर कड़वा क्यों होता है क्या आपके ज़हन में भी कभी यह सवाल आया है कि आखिर दवा हमेशा कड़वी ही क्यों होती है 99% लोगो को नहीं पता होगा इसका जवाब, बताते हैं दवाइयां कई प्रकार के केमिकल्स मिलाकर बनाई जाती है जिसकी वजह से उनका स्वाद कड़वा और अजीबोगरीब होता है फैक्टरी में बने ये कैमिकल अपने नेचुरल रूप में कड़वे ही होते हैं यही कारण है कि अधिकांश दवाएं कड़वी होती है कई बार दवाओं में शुगर मिलाई जाती जो दवाएं में मीठी होती हैं, उनमें शुगर की कोटिंग होती है