शरीर के कुछ हिस्सों का रंग काला होने से कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है खासकर लड़कियां बैक डार्क होने की वजह से परेशान रहती हैं लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर आप काली पीठ को गोरा कर सकती हैं बस आपको नींबू के रस के साथ इन चीजों को मिक्स करके लगाना है इसके बाद आप साड़ी या कोई भी ड्रेस आसानी से पहन सकती हैं स्किन पर नींबू लगाने से सारी टैनिंग दूर हो जाती है, ध्यान रहें कि जलन महसूस होने पर इसे ना लगाएं पीठ पर एलोवेरा में नींबू का रस मिलाकर लगाने से काली पीठ की रंगत निखर जाएगी बेसन और नींबू को लगाने से स्किन के कालेपन से छुटकारा मिल जाएगा मसूर की दाल का पाउडर भी कालेपन को हटाने में मददगार है स्किन की टैनिंग को हटाने के लिए चावल का आटा भी काफी फायदेमंद होता है