एंड्रॉयड यूजर्स वॉट्सऐप ओपन करें और मेन्यू से सेटिंग में जाएं



अब Privacy पर क्लिक करें. यहां आपको Last Seen & Online का ऑप्शन दिखाई देगा



इस पर क्लिक करें. फरि आपको यहां Everyone, My Contacts, My contacts expect को सिलेक्ट करें



वहीं, iOS यूजर्स वॉट्सऐप ओपन करें और फिर सेटिंग्स पर जाएं



इसके बाद अकाउंट पर टैप करें और फिर प्राइवेसी सेलेक्ट करें



यहां आपको एंड्रॉयड की ही तरह लास्ट सीन और ऑनलाइन ऑप्शन नजर आएंगे



अगर आप नहीं चाहते कि किसी को पता लगे कि आप ऑनलाइन हैं



तो इसके लिए आपको पहले लास्ट सीन में Nobody सेलेक्ट करना है



फिर ऑनलाइन स्टेटस को Same as last seen कर देना है



इस तरीके से आपकी प्राइवेसी मेंटेंन रहेगी.