ताजा एलोवेरा की पत्ती लें एक बाउल में एलोवेरा का गुदा निकाल लें गुदा को ग्राइंडर में अच्छी तरह ग्रैंड करें इसमें 2 चम्मच चावल का आटा 1 चम्मच शहद मिलाएं इसे अच्छी तरह मिलाएं आपका एलोवेरा राइस फेस पैक तैयार है इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं 15 मिनट के बाद अपना चेहरा साफ़ पानी से धोएं इस फेस पैक को 1 हफ्ते तक लगाएं