यूट्यूब पर हर 60 सेकंड में 500 घंटे का कंटेंट अपलोड हो जाता है



दुनियाभर में ये प्लेटफार्म पॉपुलर है. एंड्रॉइड, IOS और टीवी पर यूट्यूब उपलब्ध है



जल्द आप यूट्यूब पर वीडियो देखने के अलावा गेम्स भी खेल पाएंगे



दरअसल, यूट्यब पर एक बड़ी कम्युनिटी गेम्स को स्ट्रीम करती है. अब कंपनी ऐप में गेम्स को लाने जा रही है



इस बात की जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट से सामने आई है. कंपनी फिलहाल इंटरनली इसकी टेस्टिंग कर रही है



नए प्रोडक्ट का नाम Playables है. इसमें स्टैक बाउंस जैसे आर्केड गेम्स मौजूद हैं



नया फीचर कब तक आएगा इसकी जानकरी अभी सामने नहीं है



यूजर्स गेम्स को एंड्रॉइड, IOS और वेब में खेल पाएंगे



नया फीचर विज्ञापन खर्च में मंदी के बीच सीईओ नील मोहन का एक आइडिया है ताकि हर क्षेत्र में ग्रोथ हो सके