यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल मलिक को आधी रात अस्पताल लेकर जाना पड़ा, क्योंकि उन्हें बहुत दर्द हो रहा था



प्रेग्नेंट पायल को राइट साइड दर्द होता है, ऐसे में अरमान और कृतिका काफी परेशान हो जाते हैं



कृतिका कहती हैं कि प्रेग्नेंसी में थोड़ा भी रिस्क लेने की जरूरत नहीं है, डॉक्टर को दिखा लेने से अच्छा रहेगा



कृतिका ने बताया कि पायल की डिलीवरी में अभी दो महीने रह रहे हैं



पायल को लेकर अरमान और कृतिका अस्पताल पहुंचते हैं, जहां यूट्यूबर पहले की प्रेगनेंट महिलाओं के बारे में बात करते दिखते हैं



पायल को डॉक्टर पेन किलर का इंजेक्शन देते हैं और बोलते हैं कि जरा भी पेन हो तो अस्पताल आना है



अगले दिन यूट्यूबर के घर इंटरव्यू लेने के लिए एंकर आती हैं



पायल अब पूरी तरह से ठीक हैं, मालूम हो वो IVF के जरिए प्रेग्नेंट हुई हैं



अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका की डिलीवरी अगले महीने होने वाली है



पायल और कृतिका दोनों ही इस प्रेग्नेंसी फेज को पूरी तरह से एंजॉय कर रहे हैं